प्रतापगढ़ @ पत्रिका. कट्स द्वारा गुरुवार को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के सहयोग से एपीसी कॉलेज प्रतापगढ़ के सभागार में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय गील ने बताया कि कट्स एवं भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सहयोग से उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से दूरसंचार कम्पनियों की सेवाओं और शिकायत निवारण प्रक्रिया के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है यह वर्तमान समय की आवश्यकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत संचार निगम लि. के जिला दूरसंचार
अधिकारी शिवराज मीणा ने दूरसंचार से जुडी समस्याओं के निस्तारण को लेकर जानकारी दी। कट्स के प्रोग्राम ऑफिसर धर्मेन्द्र चतुर्वेदी ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की ओर से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में प्रस्तुतीकरण देते हुए छोटे-छोटे विडियो क्लीप्स के माध्यम से जागरूक किया। बीएसएनएल के वैभव कुमार, योगेन्द्र राठोड और आजीविका ब्यूरो के दिलिप कुमार, कट्स के सहायक केन्द समन्वयक मदनगिरी गोस्वामी, एपीसी कॉलेज की सुधा आचार्य और क्टस के जिला प्रबन्धक कमलेश जांगिड ने भी चर्चा में भाग लिया तथा सभी प्रतिभागियो एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
apcpratap