प्रतापगढ़। नीमच रोड स्थित एपीसी कॉलेज में दर्द भरे नगमों के बेताज बादशाह स्व मुकेश चंद्र माथुर की 49 वीं पुण्यतिथि पर संगीतमयी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. संजय गील ने बताया कि महाविद्यालय में संचालित सांस्कृतिक साहित्यिक मंच के तत्वाधान में आयोजित मुकेश के गाए एवं अन्य गीतों से सजे इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुघ्न शर्मा उद्यमी नानुराम लबाना, पंकज शुक्ल एवं एपीसी डायरेक्टर नवीन भैरविया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बतौर मुख्य अतिथि शत्रुघ्न शर्मा ने कहा कि पार्शव गायक मुकेश की आवाज आम आदमी कि आवाज़ है जो दर्द बनकर सीधे दिल में उतर जाती है । कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय कलाकारों एवं विद्यार्थियों ने मुकेश के अमर गीतों की शानदार प्रस्तुति दी । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. संजय गील ने मैं पल दो पल का शायर हूँ, शत्रुघ्न शर्मा ने वक्त करता हो वफ़ा आप हमारे होते, लक्ष्य शुक्ला ने चंदन सा बदन, अमीषा दमामी ने एक प्यार का नगमा है, डॉ. भावना सोनी ने मेरी तम्मनाओ कि तक़दीर तुम संवार दो, राजेश कदम और सुधा आचार्य ने मैं ना भूलूंगा, कृतिका चोधरी ने सुहाना सफर और ये मौसम हसी, महेश गिरी रीना भारती ने अदाए भी है मोहब्बत भी है, ललित सोलंकी ने जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा, मुकेश पंवार ने कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे, कांता मीना एवं निरंजन वैष्णव ने क्या खूब लगती हो, भूमिका शर्मा एवं विकास ने हम तो तेरे आशिक है सदियों पुराने आदि गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं की दाद बटोरी। इस अवसर पर चक्रपाणी चौहान, रिषभ जोशी, डॉ. मिनाक्षी शर्मा, रत्नेश करणपुरिया, सुनीता खान्डिया, संस्कृति मेहता, पंकज शर्मा, शरदेन्दु द्विवेदी, पूजा टांक , चेतना वैष्णव, मणिकांत अय्यर रंजित लबाना, अजित सिंह राठोड गोपाल माली भैय्या लाल आंजना, लता राठौर, लकी सिसोदिया, नवीन ग्वाला आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे । संयोजन राजेश कदम ने किया । डॉ. भावना सोनी
0

You may also like

रोजगार सहायता शिविर 650 से अधिक बेरोजगारों में से 209 ने की पहली सीढ़ी पार
राज्यपाल दीक्षांत समारोह में आज करेंगे सम्मानित एपीसी कॉलेज ने बढ़ाया कांठल का मान
गीतों की प्रस्तुति द्वारा मोहम्मद रफी को दी श्रद्धांजलि

apcpratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *