प्रतापगढ़ 11 अगस्त। एपीसी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. संजय गील ने बताया कि गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा द्वारा आयोज्य षष्ठम दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल हरिभाऊ बागडे एवं एटीएस – एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह द्वारा एपीसी कॉलेज की छात्रा सुश्री सोमालिया शेख को बी बी ए संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा । प्रगति संस्थान अध्यक्ष पिंकेश पोरवाल ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि प्रतिवर्ष विश्विद्यालय परिणामों में महाविद्यालयी विद्यार्थियों को वरीयता सूची में स्थान मिलना न केवल महाविद्यालय अपितु प्रतापगढ़ के लिए भी गौरव और हर्ष का विषय है। ज्ञातव्य हो की एपीसी महाविद्यालय प्रतापगढ़ का प्रथम स्थार्थी मान्यता प्राप्त कॉलेज होकर एनसीटीई एवं एआइसीटीई देहली से अनुमोदित एवं गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय से सम्बद्ता प्राप्त है, जहाँ विविध पाठ्यक्रमों में बी.ए., बी.एस.सी., बी.बी.ए., बी.सी.ए. पीजीडीसीए, एम. ए. एम. कॉम एवं शिक्षा संकाय आदि पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों को नियमानुसार विशेष छात्रवृति एवं निःशुल्क प्रवेश दिए जा रहे है।
0

You may also like

एपीसी में अन्तमहाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न
एपीसी में अन्तर्महाविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ परम्परागत खेलों की संगठनात्मक भावना बढाने में महत्ती भूमिका-ठाकुर
गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन में विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

apcpratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *