प्रतापगढ़ पत्रिका, नीमच रोड स्थित एपीसी महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन जिले के युवाओं के लिए खासा उपयोगी साबित हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय गील ने बताया कि महाविद्यालय में संचालित प्लेसमेंट सेल एवं जिला रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ जिला रोजगार अधिकारी बीएल मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि टीआर आमेटा ने कहा कि वैश्वीकरण के दौर में सम्पूर्ण विश्व एक ही आसमान के नीचे सिमट आया है। अब रोजगार के लिए सात समन्दर पार शारिरिक रूप से जाने की जरूरत नहीं है। तकनिकी दक्षता से हम कहीं भी सम्पर्क एवं रोजगार हासिल कर सकते है। सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए कई प्रयास कर रही है। सरकारी नौकरियों में युवाओं के नियोजन के साथ रिकल डवलपमेंट पर खास ध्यान दिया जा रहा है। ताकि गुवा स्वरोजगार के लिए सक्षम हों तथा दूसरे युवाओं को भी रोजगार के अवसर मुहैया करा सके। रोजगार शिदिर में बैंकिंग, आईटी, फाइनेंस एवं अन्य क्षेत्रों की कंपनियों ने पंजीयन करा रोजगार प्रदान करने हेतु सहभागिता निभाई। रोजगार शिविर में 172 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। वहीं 35 युवाओं का प्रारभिक चयन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के चक्रपाणी चौहान, मेघा राठोड, शिडा शर्मा, शारदेवू शर्मा, पंकज शर्मा सहित समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
0

You may also like

पूजा-अर्चना कर की खुशहाली की कामना
शहीद दिवस पर दिलायी राष्ट्र की अंखडता की शपथ सत्य एवं अहिंसा ही राष्ट्र की प्रगति का मुलमंत्र एडीजे केदारनाथ
शहीद दिवस पर दिलायी राष्ट्र की अंखडता की शपथ ..सत्य एवं अहिंसा ही राष्ट्र की प्रगति का मुलमंत्रः एडीजे केदारनाथ

apcpratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *