नवज्योति ब्यूरो, प्रतापगढ़। जिला रोजगार कार्यालय, कौशल विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को एपीसी कॉलेज में आयोजित त्रैमासिक रोजगार सहायता शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 650 से अधिक बेरोजगार युवाओं ने अपनी योग्यता अनुसार रोजगार व प्रशिक्षण के अवसर का लाभ उठाया। शिविर में निजी क्षेत्र के नौ नियोक्ता, एक स्वरोजगार संस्था एवं एक प्रशिक्षण संस्था ने भाग लिया। भर्ती प्रक्रिया के दौरान 209 बेरोजगार युवाओं का निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों में प्रारम्भिक चयन हुआ। वहीं, 50 युवाओं का प्रशिक्षण के लिए पंजीयन किया गया। 73 आशार्थियों को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित कर आगे बढ़ने का मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी कमलनयन पंड्या ने युवाओं को डिजिटल साक्षरता व प्रतापगढ़। रोजगार सहायता शिविर के दौरान मंचासीन अतिथि व मौजूद प्रतिभागीजन। साइबर सुरक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि रोजगार के नए अवसर डिजिटल माध्यमों से तेजी से उपलब्ध हो रहे हैं, इसलिए युवाओं को सजग रहकर तकनीकी दक्षता हासिल करनी चाहिए। साथ ही, साइबर थाना प्रतापगढ़ से आए हरिसिंह ने युवाओं को ऑनलाइन ठगी, फर्जी लिंक और वीडियो कॉल फ्रॉड से बचने के सुझाव दिए और सावधानी बरतने की अपील की। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय गिल नेशिविर में आए नियोक्ताओं का स्वागत किया। जिला रोजगार अधिकारी भैरूलाल मीणा ने इस अवसर पर निजी क्षेत्र के नियोजकों, प्रशिक्षण संस्थानों और अन्य विभागों से पधारे अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि जिले का कोई भी योग्य युवा बेरोजगार न रहे और सबको अपनी क्षमता के अनुरूप अवसर मिले।
apcpratap
NSS JOIN FORM DOWNLOAD