प्रतापगढ़ पत्रिका. एपीसी
महाविद्यालय में जिला स्तरीय काव्य
गोष्ठी हुई महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.
संजय गील ने बताया कि
महाविद्यालय. में. संचालित
सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परिषद् के
तत्वाधान में हिन्दी पखबाड़े के
अन्तर्गत काव्य गोष्ठी में कांठल के
राष्ट्रीय कवियों ने हास्य, श्रंगार एवं
बीर रस की कविताओं के माध्यम से
विद्यार्थियो को संदेश दिए। मां
सरस्वती के माल्यार्पण एवं कवि
सुरेन्द्र सुमन के द्वारा मां शारदे बंदना
के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। कवि
हरीश व्यास ने हिन्दी हिन्दूस्तान
परचम लहराता रहे, कांठल की
अपनी पहचान रचना प्रस्तुत की।
चन्द्रेश चंदू ने हास्य रस से ओत प्रोत
APC College
Higher Education