प्रो. रॉय बोलेः विज्ञान को अपनाना ही प्रगति का मूल मंत्र नवज्योति ब्यूरो प्रतापगढ़। नीमच रोड़ स्थित एपीसी महाविद्यालय में मंगलवार को विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा के डीन प्रो. एसएम रॉय, डॉ. मन्नालाल मीणा एवं डॉ. अल्पना गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए प्रो. रॉय ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शॉर्टकट्स से दूर रहकर संस्थागत और वैज्ञानिक सोच को अपनाएं। उन्होंने कहा, आज का युग विज्ञान का है। युवाओं को अंधानुकरण नहीं बल्कि तर्क पर आधारित तकनीकी ज्ञान को अपनाना चाहिए, क्योंकि विज्ञान ही मानवता की स्थायी प्रगति का मार्ग है। प्राचार्य डॉ. संजय गील ने बताया कि प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने 30 से अधिक जीवंत मॉडल्स प्रस्तुत किए, जिनमें जल प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र, आधुनिक चिकित्सालय, सिंचाई प्रणाली, विद्युत निस्तारण प्रयोग, किडनी विलयीकरण एवं स्वचालित विद्युत विस्तार जैसे नवाचार शामिल थे। मॉडल्स ने दर्शकों को वैज्ञानिक सोच और नवाचार की दिशा में विद्यार्थियों की रचनात्मकता से परिचित कराया। प्रतियोगिता में विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान मीनल खोईवाल, पुष्पेन्द्र नायक व जतिन माली, द्वितीय योगिता, ईशिता नाथ व कृतिका चौधरी तथा तृतीय स्थान हर्षिता साहू ने प्राप्त किया। इसी तरह कला वर्ग में प्रथम स्थान दीक्षा धावरी, अनु धाकड़, सुरभि मीणा, यास्मिन पठान, द्वितीय स्थान हर्षिता मीणा, अक्षिता जैन व तृतीय स्थान अंशुका जैन, प्रियांशी पाटीदार, साक्षी कुमावत ने प्राप्त् किया। प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल में डॉ. अल्पना गुप्ता, डॉ. पंकज शर्मा और शारदेंदु द्विवेदी शामिल रहे। संयोजन व्याख्याता सी.पी. चैहान और चेतना वैष्णव ने किया। इस अवसर पर डॉ. भावना सोनी, पूजा टांक, रत्नेश करणपुरिया, सुधा शर्मा, बी.एल. आंजना, अजित सिंह राठौड़, गोपाल माली, डॉ. मिनाक्षी शर्मा, डॉ. अरुण वैष्णव, राजेश कदम, रोहित मूंदड़ा, रणजीत लबाना, प्रधुम्न शर्मा, आशीष लबाना, लता राठौर, सुरेश अंजना, ऋषभ जोशी, निरंजन वैष्णव सहित कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा।
0

You may also like

राज्यपाल दीक्षांत समारोह में आज करेंगे सम्मानित एपीसी कॉलेज ने बढ़ाया कांठल का मान
गीतों की प्रस्तुति द्वारा मोहम्मद रफी को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय शिक्षा नीति वैश्विक चुनोतियों का सामना करने में समर्थ- प्रोफेसर जोशी

apcpratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *