एपीसी कॉलेज apc college pratapgarh
शहर के एपीसी महाविद्यालय में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. संजय गील ने बताया कि महाविद्यालय संचालित सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परिषद के तत्वावधान में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर के मुख्य आतिथ्य, समाजसेविका आशा टांक एवं किरण बत्रा के विशिष्ठ आतिथ्य में हुआ। इस मौकेपर अतिथियों ने शपथ दिलाई की सभी सर्वप्रथम नारी का सम्मान करेंगे। गुजराती एवं राजस्थानी गरबों पर आधारित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियां दी। संचालन सुधा आचार्य ने किया।
0

You may also like

राज्यपाल दीक्षांत समारोह में आज करेंगे सम्मानित एपीसी कॉलेज ने बढ़ाया कांठल का मान
गीतों की प्रस्तुति द्वारा मोहम्मद रफी को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय शिक्षा नीति वैश्विक चुनोतियों का सामना करने में समर्थ- प्रोफेसर जोशी

apcpratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *