शहर के एपीसी महाविद्यालय में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. संजय गील ने बताया कि महाविद्यालय संचालित सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परिषद के तत्वावधान में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर के
मुख्य आतिथ्य, समाजसेविका आशा टांक एवं किरण बत्रा के विशिष्ठ आतिथ्य में हुआ। इस मौकेपर अतिथियों ने शपथ दिलाई की सभी सर्वप्रथम नारी का सम्मान करेंगे। गुजराती एवं राजस्थानी गरबों पर आधारित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियां दी। संचालन सुधा आचार्य ने किया।
apcpratap