गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा
नव स्थापित माइग्रेशन सब नोडल केंद्र का शुभारंभ हुआ !
प्राचार्य डॉ…संजय गील ने बताया कि गोविंद गुरु
जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ां
द्वारा प्रतापगढ़, सहित डूंगरपुर और
बांसवाड़ा में कुल ग्यारह विद्यार्थी
सेवा केंद्र स्थापित किये गये है,
इसी क्रम में एपीसी महाविद्यालय
में माइग्रेशन सब सेंटर का शुभारंभ
उपखंड अधिकारी राजेश कुमार
नायक द्वारा फीता. काटकर एवं
ऑनलाइन प्रव्रजन प्रमाण पत्र जारी
कर किया गया । इस अबसर पर
उपखंड अधिकारी ने प्रौद्योगिको को
आज की महत्ती आवश्यकता बताते
हुए कहा कि विश्वविद्यालय की इस
पहल से दूर अंचल के विद्यार्थियों
को निश्चित ही लाभ मिलेगा।
![](http://apccollegepratapgarh.com/wp-content/uploads/2022/10/Sub-Centre-News-111x300.jpg)