प्राचार्य डॉ. संजय गील ने
बताया कि महाविद्यालय में
संचालित सांस्कृतिक साहिय
परिषद के तत्वाधान में सांस्कृतिक
कार्यकम आयोजित किया। जिसमें
महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं
स्थानीय कलाकारों ने समां बांध
दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ
सरस्वती और मुकेश की प्रतिमा पर
माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर
हुआ। गिल ने कहा कि संपूर्ण
विकास के लिए संगीत की
साधना सभी के लिए आवश्यक
है। एक विद्यार्थी जहां उच्च
शिक्षा प्राप्त करता है, वहीं तनाव
के रूप में अगर वह गीत
संगीत को भी जीवन का अंग
मानकर स्वीकार
सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकेगा।
APC College