प्रतापगढ़ @ पत्रिका. एपीसी
महाविद्यालय में सांस्कृतिक साहित्य परिषद् के तत्वाधान में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के विशिष्ट सलाहकार डॉ. महिपाल सिंह राव ने कहा कि विदेशी हमारी संस्कृति की कितनी भी नकल कर ले, लेकिन शिक्षक सम्मान और समर्पण केवल भारतीय समाज में ही देखने को मिलता है, क्योकि ये हमारे मूल संस्कार है। प्राचार्य डॉ. संजय गील ने कहा कि युवा स्वयं के लक्ष्य निर्धारित करते हुए सतत् प्रयत्नशील रहे एवं प्रत्येक कार्य में पूर्ण रूप रूचि लेते हुए करे ताकि पूर्णतः सफल हो सके।
apcpratap