ब्यूरो/नवज्योति, प्रतापगढ़ ।
स्थानीय एपीसी कॉलेज में आरबीआई व बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से मनी वाईज वित्तीय साक्षरता चौपाल आयोजित हुई।
प्राचार्य डॉ. संजय गील ने बताया कि महाविद्यालय में संचालित योजना मंच के तत्वाधान में भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना के 90 साल पूर्ण होने पर कार्यशाला एवं विद्यार्थियों में वित्तीय जागरूकता का संचार करने के लिए विविध प्रतियोगिताएं हुई। मुख्य वक्ता सेंटर मैनेजर दीपक शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित विविध योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, • अटल पेंशन योजना, डिजिटल गेटवे आदि की जानकारी दी। स्थानीय प्रभारी निर्मला कीर ने आरबीआई द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता के बारे में देते हुए अधिक से अधिक छात्रों को 17 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करवाकर जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. भावना सोनी, चक्रपाणी चौहान, लक्की सिसोदिया, पूजा टांक, मेघा राठौर, त्रऋषभ जोशी सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। संचालन व्याख्याता सुधा शर्मा ने किया।
apcpratap