स्थानीय
एपीसी महाविद्यालय में आयोजित हो
रही तीन दिवसीय अर्न्तमहाविद्यालयी
वालीबाल एंव बेडमिंटन प्रतियोगिता
के अंतरगर्त आज हुए फाइनल
सकल में कडी स्पर्धा देखने को मिली !
प्राचार्य डॉ. सजंय गील ने बताया की गोविन्द गुरु जनजातीय
विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित हो रही वालीबाल एंव
बैडमिंटन की अन्तर्महाविद्यालय प्रतियोगिता के अंतिम दिवस फाइनल मुकाबलों एवं एवं पारितोशिक वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ
प्राचार्य ने बताया
की ‘बेडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष
वर्ग में बिजेता गोबिंद गुरू राजकीय
महाविद्यालय बांसवाड़ा व फ्लावर
किड्स महाविद्यालय सागवाडा
उपविजेता रही। अर्न्तमहाविद्यालय
बेडमिंटन प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर
पुरुष वर्ग से नितिन एपीसी महाविद्यालय प्रतापगढ़ व बेस्ट
प्लेयर महिला वर्ग भाग प्रियदर्शनी
ने प्राप्त किया ।
APC College
NSS JOIN FORM DOWNLOAD