पत्रिका न्यूज नेटवर्क patrika.com प्रतापगढ़ एपीमी महाविद्यालय में महात्मा  गांधी जन्म जयंती  के उपलक्ष में विविध आयेजन हुए। प्राचार्य डॉ. संजय गोल ने बताया करे महाविद्यालय में संचालित जनसख्या प्रकोष्ठ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आम जनता में जन चेतना के प्रसार के लिए नगर के मुख्य मार्गों पर सामाजिक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमे जानकारियों में अवगत कराया गया। विद्यार्थियों में जनकल्याणकारी कानूनों और योजनाओ की जानकारीके लिए संगोष्ठी का आयोजन उपखंड अधिकारी राजेश कुमार नायक एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग उप निदेशक डॉ. टीआर आमेटा की उपस्थिति में हुआ। उपखण्ड  अधिकारी नायक ने युवाओं से आवाहन किया कि समाज में समरसता और एक समानता तभी संभव है जब हम सभी एक दूसरे को पूरा सहयोग दे। जिस प्रकार प्रकृतिकिसी के साथ भेदभाव नहीं करती, उसी प्रकार व्यक्ति को भी समभाव के आधार पर व्यवहार कर सामाजिक प्राणी होने का परिचय दे। साथ ही नायक द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आचार संहिता के नियम उपनियमों बताए। उपस्थित युवा विद्यार्थियों को अनिवार्य मतदान प्रयोग को शपथ दिलाई गई | आमेटा ने विभाग संचालित सहित महिला एवं मजदूर पुनर्वास पर प्रकाश डाला। जन जागरूकत रेली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमे महाविद्यालय के युवाओं ने रेली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए। जो की प्रतापगढ़ के मुख्य मार्गों गांधी चौराहा महल दरवाजा सदर बाजार, गोपालगंज से गुजरी। इस अवसर पर चक्रपानीसिंह चौहान हो भावना सोनी, निरजन देष्ाय हो यामिनी पाठक, डॉ. शिखाशर्मा पंकज शर्मा, पूजा शमां, प्रशात मेर अजितसिंह राठौड़ बीएल आजना सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
एपीसी कॉलेज apc college pratapgarh

एपीसी कॉलेज apc college pratapgarh

एपीसी कॉलेज apc college pratapgarh

एपीसी कॉलेज apc college pratapgarh

0

You may also like

सामाजिक पुनर्निर्माण में युवाओ का महत्वपूर्ण योगदान : प्रोफेसर राव
Open Air Session 2024-25 Day 3
Open Air Session 2024-25 Day 3
Open Air Session 2024-25 Day 2
Open Air Session 2024-25 Day 2

apcpratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *