नवज्योति ब्यूरो प्रतापगढ़।
शहीद दिवस के अवसर पर एपीसी महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्राचार्य डॉ. संजय गील ने बताया कि महाविद्यालय में संचालित जनसंख्या प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रार्थना सभा, स्वच्छता शपथ एवं जागरूकता रैली का आयोजन अपर जिला सत्र न्यायाधीश एवं
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केदारनाथ की उपस्थिति में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि प्राधिकरण सचिव केदारनाथ ने कहा कि भारतीय संविधान में समस्त नागरिकों को सर्वांगीण विकास हेतु अनेक अधिकार प्रदान किए गए हैं, जिनकी जानकारी हर नागरिक को होनी चाहिए। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संकल्पों और आदशों के निर्माण हेतु सभी नागरिको को कर्तव्यों के परिपालना भी अवश्य ही करनी चाहिए। जब तक हम अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील नहीं होंगे, तब तक देश के विकास में बाधक विघटनकारी ताकतों का सामना नहीं कर पाएंगे। सत्य एवं अहिंसा ही राष्ट्र की प्रगति का मूल मंत्र हैं। प्राचार्य डॉ. गील ने गांधीजी के जीवन और उनके अहिंसा के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से विद्यार्थियों को सत्य, अहिंसा और स्वच्छता की शपथ और हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। इस अवसर पर मेघा राठौर, सुधा
आचार्य, डॉ. भावना सोनी, चक्रपाणि चैहान, रनेश करणपुरिया, बी.एल. आंजना, अजीत सिंह राठौड़, गोपाल माली, डॉ. तनुजा जैन, शिखा शर्मा, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. अरुण वैष्णव, श्याम लाल पाटीदार, रणजीत लबाना, प्रद्युम्न शर्मा, पूजा टांक, चेतना वैष्णव, दीपिका कुमावत, पंकज शर्मा, सुरेश आंजना,
ऋषभ जोशी, निरंजन वैष्णव आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजन व्याख्याता रजेश करणपुरिया ने किया।
apcpratap