सरकारी महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों को दिया जा रहा विशेषअवसर
*एपीसी महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ*
स्थानीय नीमच रोड स्थित एपीसी महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है । प्राचार्य डा.संजय गील ने बताया की वर्तमान शैक्षणिक सत्र के अंतर्गत बी.ए., बी.एस.सी. (गणित एवं विज्ञान वर्ग ), बीसीए,बीबीए, एम.ए.,एम.काम. तथा पी.जी.डी.सी.ए पाठ्यक्रम के अन्तर्गत रिक्त रही सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जा रहे है ।प्राचार्य ने बताया की एपीसी महाविद्यालय प्रतापगढ का पहला निजी महाविद्यालय है जो एन.सी.टी.ई., ए.आई.सी.टी.ई., नई दिल्ली, कालेज शिक्षा राजस्थान सरकार जयपुर से स्थायी मान्यता एवं गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाडा से सम्बद्वता प्राप्त है । साथ ही एपीसी महाविद्यालय प्रतापगढ़ का एक मात्र निजी महाविद्यालय है जो विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु वर्ष पर्यन्त अध्ययन के साथ-साथ महिला प्रकोष्ठ,जनसंख्या प्रकोष्ठ, योजना मंच,सांस्कृतिक-साहित्यक परिषद आदि के माध्यम से सह-शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन कर रहा हैं । एपीसी महाविद्यालय द्वारा क्षेत्र के आर्थिक रूप से पिछडे एवं प्रतिभावान छात्र – छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा देय विविध छात्रवृतियों के साथ ही विशेष छात्रवृतिया प्रदान की जा रही है।
प्रगति संस्थान अध्यक्ष पिंकेश पोरवाल ने बताया की महाविद्यालय का प्रारंभ से ही यह उद्देश्य रहा है कि यहा के स्थानीय विद्यार्थियों को वे सभी सुविधाए प्राप्त हो सके जो महानगरों के महाविद्यालयों में होती है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में विशाल एवं आधुनिक कम्प्युटर एवं सांईस लेब, सुव्यस्थित एवं वृहद पुस्तकालय, अनुभवी एवं योग्य शिक्षकों द्वारा अध्यापन के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु निःशुल्क स्पोकन क्लासेज, कोचिंग एवं कम्प्युटर क्लासेज प्रदान की जा रही है । कॉलेज की प्रबंध समिति ने महाविद्यालय के शत- प्रतिशत विश्वविद्यालयी परीक्षा परिणाम रहने पर समस्त विद्यार्थियों, अभिभावकजन और संकाय सदस्यों को बधाई दी है।


