भास्कर न्यूज | प्रतापगढ़
एपीसी महाविद्यालय में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह हुआ, जिसमें युवाओं को मार्गदर्शन और सम्मान दिया गया। इस अवसर पर गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के विशिष्ट सलाहकार डॉ. महिपाल सिंह राव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
डॉ. राव ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। युवाओं को अपने लक्ष्य निर्धारित करने और सतत प्रयत्नशील रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, विदेशी हमारी संस्कृति की नकल कर सकते हैं, लेकिन शिक्षक सम्मान और समर्पण केवल भारतीय समाज में ही देखने को मिलता है। प्राचार्य डॉ. संजय गील ने कहा, युवा स्वयं के लक्ष्य निर्धारित करते हुए सतत प्रयत्नशील रहें और प्रत्येक कार्य में रुचि लेते हुए करें ताकि पूर्णतः सफल हो सकें। इस अवसर पर कॉलेज शिक्षकों का सम्मान किया गया और वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया। साथ ही, ज्ञानपरक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वर्तमान सत्र के लिए मि. फ्रेशर दीपक राठौड़ और मिस फ्रेशर अदिति शर्मा का चयन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता और यातायात के नियमों की पालना की शपथ दिलवाई गई।
apcpratap