ब्यूरो नवज्योति/प्रतापगढ़। एपीसी महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पर कांठल साहित्य सूजन सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजित हुआ।
प्राचार्य डॉ. संजय गील ने बताया कि महाविद्यालय में संचालित सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परिषद् के तत्वाधान आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल एवं राष्ट्रीय कवि हरीश व्यास ने किया। मुख्य अतिथि पिंकेश पोरवाल ने युवाओं से अपील की कि वे दैनिक जीवन में अधिक से अधिक राजभाषा हिंदी का प्रयोग करें, हिंदी का प्रयोग हमे स्वतः ही राष्ट्र प्रेम से भी जोड़ता है। अध्यक्षता कर रहे राष्ट्र कवि हरीश व्यास ने देश भक्ति से से ओतप्रोत काव्य पाठ से उपस्थित विद्यार्थियों जोश का संचार करते हुए कहा कि राजभाषा हिंदी को और अधिक सशक्त करने हेतु युवाओं को आगे आना होगा। इस अवसर पर कवि व्यास ने देशभक्ति एवं श्रृंगार रस से ओतप्रोत काव्य प्रस्तुत कर युवाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सुरेन्द्र सुमन ने हास्य एवं ओज से परिपूर्ण काव्यपाठ प्रस्तुत किया व ही हाल ही मुंशी प्रेमचंद सम्मान पा चुके कवि लोकेश भट्ट ने स्वरचित काव्य पाठ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने स्वरचित कविताओं को प्रस्तुत किया
जिसमे प्रथम स्थान ऋतुराज सिसोदिया,
द्वितीय स्थान आशा मीणा एवं तृतीय
स्थान टीना मीणा ने प्राप्त किया।
अंत में गीतकार हरीश व्यास एवं कवि लोकेश भट्ट एवं सुरेन्द्र सुमन को इस वर्ष का कांठल साहित्य सृजन सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर चक्रपाणी चौहान, सुधा आचार्य, लाकी सिसोदिया, दीपिका कुमावत, पंकज शर्मा, शारदेंदु द्विवेदी, रनेश करणपुरिया, मेघा राठौर सहित समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे, जबकि संयोजन डॉ. भावना स्खेनी ने किया।
apcpratap