हिंदी को सशक्त बनाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क पत्रिका.कॉम प्रतापगढ़. स्थानीय एपीसी महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पर कांठल साहित्य सृजन सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजित हुआ। कवि व्यास ने देशभक्ति एवं श्रृंगार रस से ओतप्रोत काव्य प्रस्तुत कर युवाओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सुरेन्द्र सुमन ने हास्य एवं ओज से परिपूर्ण काव्यपाठ प्रस्तुत किया। इसके साथ ही दूसरी ओर वहीं हाल ही मुंशी प्रेमचंद सम्मान पा चुके कवि लोकेश भट्ट ने स्वरचित काव्य पाठ प्रस्तुत किया। यहां महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गील ने बताया की इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने स्वरचित कविताओं को प्रस्तुत किया। जिसमे प्रथम स्थान ऋतुराज सिसोदिया द्वितीय स्थानआशा मीना एवं तृतीय स्थान टीना मीणा ने प्राप्त किया। समापन अवसर पर गीतकार हरीश व्यास, कवि लोकेश भट्ट एवं सुरेन्द्र सुमन को शाल प्रशस्ति पत्र प्रदान कर इस वर्ष का कांठल साहित्य सृजन सम्मान प्रदान किया।  
0

You may also like

रोजगार सहायता शिविर 650 से अधिक बेरोजगारों में से 209 ने की पहली सीढ़ी पार
राज्यपाल दीक्षांत समारोह में आज करेंगे सम्मानित एपीसी कॉलेज ने बढ़ाया कांठल का मान
गीतों की प्रस्तुति द्वारा मोहम्मद रफी को दी श्रद्धांजलि

apcpratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *