नवज्योति ब्यूरो प्रतापगढ़। स्थानीय एपीसी महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. संजय गील ने बताया कि महाविद्यालय में संचालित महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित इस गोष्ठी की में वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. विजयश्री बिस्सा, होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. संगीता सैनी एवं डॉ. आकृषि बिस्सा ने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिक्थि डॉ. विजयश्री ने लगभग 500 से अधिक बालिकाओं को महिला स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करते हुए माहवारी में आने वाले समय की भिन्नता, महिलाओ में होने वाले स्तन कैंसर एवं पीसीओडी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। डॉ. बिस्सा ने महिलाओं के स्वास्थ्य पुष्टि हेतु जीवनशेली में सुधार करने की अपील की। बालिकाओं ने भी – बढ़ चढ़कर सत्र में भाग लिया। डॉ. संगीता सैनी ने बताया कि महिलाओ के मासिक धर्म में प्रतिदिन बदलती – प्रवृति हेतु जीवन शैली, खानपान और मोबाइल के अधिक उपयोग को जिम्मेवार बताया। सेमिनार के अंत में अमर शहीद बिरसा मुंडा को सामूहिक – श्रदांजलि प्रदान कर जनजातीय – कल्याण का संकल्प दोहराया। इस – अवसर पर लकी सिसोदिया, दीपिका – कुमावत, मेघा राठौर, पूजा टांक, पुष्पा – लोहार, चेतना वैष्णव, लता राठौड़ – आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजन डॉ. भावना सोनी एवं सुधा आचार्य ने किया।
0

You may also like

apcpratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *