प्रतापगढ़ 10 अक्टूबर। एपीसी महाविद्यालय में दो दिवसीय अन्तमह्मविद्यालय खो-खो महिला एवं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता प्रांरभ हुई । प्राचार्य डॉ. सजंय गील ने बताया की गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में अन्तमहाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर केशव सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य, विश्वविद्यालय स्पोर्टस बोर्ड निदेशक डॉ. राकेश डामोर, राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर बनवारी लाल मीणा, पर्यवेक्षक प्रोफेसर मोहन लाल मेघवाल एवं विश्विद्यालय खेल प्रभारी अनिल शर्मा की उपस्थिति में हुआ। प्रगति संस्थान निदेशक नवीन भैरविया ने सभी अतिथियों का स्वागत कर महाविद्यालय के उद्देश्यों एवं आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। बतोर मुख्य अतिथि गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, कुलगुरु प्रोफेसर केशव सिंह ठाकुर ने खेल-कूद को समाज के लिए अनिवार्य बताते हुए युवाओं से अपील कि वे जीवन में किसी न किसी खेल से अवश्य जुडें क्योकी खेल न सिर्फ शारिरिक विकास को बढाते है अपितु राष्ट के प्रति प्रेम एवं संगठन की भावनाओं को विकसित करते है। उन्होंने खेल-कूद को आवश्यक मानते हुए जीवन दर्शन की संज्ञा दी । इस अवसर पर विश्वविद्यालय स्पोर्टस बोर्ड निदेशक डॉ. राकेश डामोर ने उपस्थित युवाओं से आह्वान किया की वे जीवन में निराश न हो अपितु संघर्ष को अपना साथी मानकर सफलता के पायदान को प्राप्त करें। राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर बनवारी लाल मीना खिलाड़यिों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अनिवार्य हिस्सा है एवं नवोदित खिलाडी उचित प्रशिक्षण और परिश्रम से राज्य और देश का नाम रोशन करते है। अन्तर्महाविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता में भाग ले रहे 42 महाविद्यालयो मे से आज हुए मुकाबलों में पुरुष वर्ग में एपीसी कॉलेज प्रतापगढ़ आदर्श कॉलेज आनंदपुरी, भोगीलाल पंडया राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर, योगेश्वर महाविद्यालय सज्जनगढ़गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय बांसवाडा, माँ भारती कुशलगढ़ महिला वर्ग में एसडीआरके बागीदोरा, राजकीय महाविद्यालय बांसवाडा, डूंगरपुर एवं राजकीय महाविद्यालय साबला ने जीत हासिल कर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया, जबकि सेमी फाइनल और फाइनल मैच आज आयोजित होंगे। खो-खो प्रतियोगिता के निवर्हन हेतु विश्विद्यालय मैच रेफरी महेश सिंह जाड़ावत सुरेन्द्र सुमन, आजाद गौड़ गोविन्द दुबेला महेंद्र सनाढ्य, हरीश बारोलिया, चन्द्रप्रकाश गहलोत, दिलीप कुमार भगवती लाल गाडरी, रामन लाल नेनुराम राम, ज्योतिबाला मीना, सविता चोधरी, केलाश मीणा, पुष्कर लाल मीना आदि राजकीय शारिरिक शिक्षको ने सहभागिता निभायी, जबकी प्रतियोगिता का संयोजन प्रभारी सी.पी. चौहान एवं विपुल बंजारा ने किया ।
apcpratap
Higher Education



