महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. संजय गील ने बताया कि महाविद्यालय की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभब्रह्माकुमारी मीना बहन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। र – सरगम विजन सोसायटी के संरक्षक चंद्रहास भट्ट ने अध्यक्षता की। समाजसेवी राकेश सोनी, कवि सुरेंद्र सुमन, शिक्षाविद शालिनी व्यास, नीलम कटलाना, एपीसी स्कूल की प्राचार्य कविता डेरिक विशिष्ट अतिथि थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि भारतीय संस्कृति की झलक शिक्षा संस्थानों में ही देखी जा सकती है, जहां विभिन्न संस्कृतियों का आदान-प्रदान होता है। प्राचार्य डॉ. 5 -र न न व संजय गील ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण-राधा होली नृत्य, बॉलीवुड, क्लासिकल डांस, बीट ब्रेकर्स, आदिवासी नृत्य, क्षेत्रीय भाषाओं के नृत्य, कथक, साउथ इंडियन थीम, कांठल गेर नृत्य, महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। सामूहिक नृत्य में आरती धाकड़ एवं समूह प्रथम, मिलन एवं समूह द्वितीय और किंजल व समूह तृतीय रहा। एकल नृत्य में हिमांशी द्विवेदी प्रथम, भूमिका कुमावत द्वितीय और दीक्षा गावरी तृतीय रही। संयोजन व्याख्याता डॉ. भावना सोनी एवं पूजा टांक ने किया। इस दौरान चक्रपाणी चौहान, रत्नेश करणपुरिया, सुधा शर्मा, बी. एल. आंजना, अजित सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।
0

You may also like

एपीसी में अन्तमहाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न
एपीसी में अन्तर्महाविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ परम्परागत खेलों की संगठनात्मक भावना बढाने में महत्ती भूमिका-ठाकुर
गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन में विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

apcpratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *