एपीसी कॉलेज apc college pratapgarh
ब्यूरो/नवज्योति, प्रतापगढ़। गोविन्दगुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में चल रहे खो-खो अन्तर्महाविधालगी प्रतियोगिता समपन्न हुई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय गौल ने बताया कि एपीसी महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग में पहुंची टीमों का फाइनल मैच शनिवार को हुआ। प्रथम मैच योगेश्वरी महाविद्यालय सज्जनगढ़ और एस. डी. आर. के. महाविद्यालय बागीदोय महिला वर्ग के बीच हुआ इसमें योगेश्वरी महाविद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। द्वितीय मैच पुरुष वर्ग में एस. डी. आर. के. महाविद्यालय बागीदौरा और अरावली महाविद्यालय बांसवाडा के बीच हुआ जिसमे एस. डी. आर. के. महाविद्यालय बागीदौरा की शानदार जीत रही। बाद में अन्तर्महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता पारितोषिक वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन मुख्य अतिश्चि प्रगति संस्थान निदेशक नवीन नैरविया, विशिष्ट अथिति पवन चक्की संचालक मानुष लबाना, जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा बाँसवाड़ा अनिल शर्मा से नि, शारीरिक शिक्षक बाँसवाड़ा खो-समे पर्यवेक्षक सहायक आचार्य राजकीय महाविद्यालय प्रतारंगढ़ गोपाल सालको, एपीसो स्कुल प्राचार्य कविता डेरिक, की उपस्थिति मेहुआ। कार्यक्रम के मुख्य आतिथि प्रगति संस्थान निदेशक नवीन मेरविया ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा की कांठल के क्षेत्र में भले ही खेल सुविधाओं का अभाव हो फिर भी यहा प्रतिभाओं की कोई भी कमी नही है, अगर यहा की प्रतिभाओं को पूर्ण अवसर प्राप्त तो हम विश्व पटल पर भी पताका फहरा सकते है। और साथ ही लोकंतत्र के आने लावे उत्सव चुनाव को लेकर सभी युवा खिलाड़ियों एवं मोजुद सभी महाविद्यालय संकाय सदस्य व शारीरिक शिक्षक, आई हुई टीम के टीम प्रभारी को अपने घर परिवार, आस पड़ोस एवं स्वयं लोकंतत्र के इस मेले में शामिल होकर बिना किसी दवाब से सभी को वोट देने की शपथ दिलवाई। साथ ही शारीरिक शिक्षक सुरेन्द्र सुमन ने खिलाड़ियों को अपनी कविता लोकंत्रत रो आयो त्योहार बोट देवा चाला रे कविता में सभी खिलादिगो की चुनाव में वोट देने को प्रेरित किया। अना में उपस्थित गणमान्य अतिथियों पांच हजार एक सौ एवं तीन हजार एक सौ नगद एवं शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य निणांयाक महेश जाड़ावत एवं मेच रेफरी की भूमिका में सुरेन्द्र सुमन, गोविंद दुबेला, आजाद गोड, अम्बालाल शर्मा, महेश सनादव, धर्मचंद जैन, हरिश बारोलिया, ज्योति पाटीदार, अनुराम मीणा, कैलाश मीणा, पुष्करलाल मीणा, कन्हैयालाल सेन, शौकिन धाकड़, सविता चैधरी रहे, एवं महाविद्यालय संकाय सदस्य चक्रपानी सिंह चौहान, निरंजन वैष्णव, पंकज शर्मा, शारदेन्दु द्विवेदी, भैयालाल आंजना, अजितसिंह  राठौड़ सुरेश आंजना, गोपाल माली, आशीष लबाना, रजित लवाना, सुधा आचार्य, शिखा शर्मा, दिपिका कुमावत, पुजा शर्मा, पूजा टांक, लक्की सिसोदिया, जबकि बेस्ट प्लेयर ऑफ टूनार्मेंट के अवार्ड में एस. डी. आर. के. महाविद्यालय के संजय कुमार गवारिया एवं योगेश्वरी महाविद्यालय सज्जनगड की नीलम कुमारी को पुरस्कृत किया गया।
एपीसी कॉलेज apc college pratapgarh

एपीसी कॉलेज apc college pratapgarh

एपीसी कॉलेज apc college pratapgarh

एपीसी कॉलेज apc college pratapgarh

एपीसी कॉलेज apc college pratapgarh

एपीसी कॉलेज apc college pratapgarh

0

You may also like

ARTIFICIAL INTELLIGENCE WORKSHOP
बालिकाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना अतिआवश्यकः डॉ. बिस्सा महिला स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी
युवा स्वयं के लक्ष्य निर्धारित करते हुए सतत प्रयत्नशील रहें: डॉ. गील

apcpratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *