युवा स्वयं के लक्ष्य निर्धारित करते हुए सतत् प्रयत्नशील रहे : डॉ. गील

सच मीडिया न्यूज नेटवर्क प्रतापगढ़। स्थानीय एपीसी महाविद्यालय में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन समारोह आयोजित हुआ । प्राचार्य डॉ. संजय गील ने बताया कि महाविद्यालय में संचालित सांस्कृतिक साहित्य परिषद् के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन तथा कुलगीत से हुई । बतौर मुख्य अतिथि गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के विशिष्ट सलाहकार डॉ. महिलाल सिंह राव ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को शिक्षकों का सम्मान करने की सलाह देते हुए कहा कि विदेशी हमारी संस्कृति की कितनी भी नकल कर ले, परन्तु शिक्षक सम्मान और समर्पण केवल भारतीय समाज में ही देखने को मिलता है, क्योकि ये हमारे मूल संस्कार है। प्राचार्य डॉ. संजय गील ने युवाओं का इंगित करते हुए कहा कि युवा स्वयं के लक्ष्य निर्धारित करते हुए सतत् प्रयत्नशील रहे एवं प्रत्येक कार्य में पूर्ण रूप रूचि लेते हुए करे ताकि पूर्णतः सफल हो सके । इस अवसर पर महाविद्यालयी शिक्षको के सम्मान के साथ ही वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओ अभिनंदन एवं ज्ञानपरक प्रतियोगिताओ का आयोजन कर वर्तमान सत्र के लिए मि. फ्रेशर दीपक राठौर एवं मिस फ्रेशर हेतु अदिति शर्मा का चयन किया । कार्यक्रम के अंत में समस्त विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता और यातायात के नियमो की परिपालना की शपथ दिलवायी गयी । गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन समारोह के इस आयोजन में चक्रपाणी चोहान, पंकज शर्मा, शारदेंदु द्विवेदी, रत्नेश करणपुरिया, सुरेश आंजना, गोपाल माली भेय्यालाल आंजना, अजित सिंह राठोड, रंजित लबाना, आशीष लबाना, निरंजन वैष्णव , सलमान खान, ऋषभ जोशी, प्रधुमन शर्मा, सुधा आचार्य, लकी सिसोदिया, दीपिका कुमावत, मेघा राठौर, पूजा टांक पुष्पा लोहार, चेतना वैष्णव, कविता गायरी अफसाना बी, लता राठोड, शिखा शर्मा सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम संयोजन क्रिंजल तम्बोली एवं गर्विता चौधरी ने किया ।
0

You may also like

ARTIFICIAL INTELLIGENCE WORKSHOP
बालिकाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना अतिआवश्यकः डॉ. बिस्सा महिला स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी
युवा स्वयं के लक्ष्य निर्धारित करते हुए सतत प्रयत्नशील रहें: डॉ. गील

apcpratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *