कोठल की आवाज प्रतापगढ़
स्थानीय ए.पी.सी. महाविद्यालय में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. संजय गील ने बताया की महाविद्यालय संचालित सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परिषद के तत्वाधान में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर के मुख्य अतिथि एवं किरण बत्रा के विषिष्ठ आतिथ्य हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती एवं माँ अम्बे को दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए नगर परिषद सभापति ने भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म को निरनतर प्रवाहित करने में मातृ शक्ति एवं नवरात्रों के महत्व को विविध उदाहरणों से इंगित किया। साथ ही नारी को प्रथम पूज्य माना गया है यहा आज भी कन्या भ्रुण हत्या, नारी शोषण एवं निरक्षरता व्याप्त है। उन्होंने उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को शपथ दिलाई की वो सर्वप्रथम नारी का सम्मान करें।
गुजराती एवं राजस्थानी गरबों पर आधारित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर प्रस्तुतिया दे सभी का मन मोह लिया। महाविद्यालयी छात्र एवं छात्राओं प्रस्तुतियों में से प्रथम स्थान महागौरी ग्रुप, द्वितीय स्थान शैलपुत्री ग्रुप तथा तृतीय स्थान कात्यानी ग्रुप ने प्राप्त किया । गरया प्रतियोगिता में निर्णायक की भुमिका प्रीति जोषी, लकी सिसोदिया, तथा ज्योति शर्मा ने निभायी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुधा आचार्य ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय व्याख्याता चक्रपाणी सिंह चौहान,एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे|
apcpratap